देश - विदेश
Bomb Blast: धमाके से हिला अफगानिस्तान, सड़क पर बिछी लाशें ही लाशें, मौत का मंजर देख हिल उठा देश

काबुल। ( Bomb Blast)अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आज बम विस्फोट हुआ. जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई। जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. मंत्री मसूद अंदाराबी ने इस धामके की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि काबुल में हुए धमाके में 9 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 अन्य घायल हो गए है.
( Bomb Blast) जहां विस्फोट हुआ है. वहां फिलहाल अफगान सुरक्षा बलों ने काबुल के उस इलाके को घेराबंदी कर ली है.
बीते मंगलवार को बम विस्फोट और गोलीबारी
( Bomb Blast)काबुल में बीते मंगलवार को बम विस्फोट और गोलीबारी में एक उप प्रांतीय गवर्नर सहित कम से तीन लोगों की मौत हो गई थी. इस हमले को अफगानिस्तान में हिंसा की श्रृंखला में नई कड़ी के रूप में देखा जा रहा है. ये विस्फोट ऐसे समय हुए हैं जब जब तालिबान और अफगान सरकार के वार्ताकारों में बातचीत चल रही है और शांति समझौते का प्रयास जारी है.