देश - विदेश

Bollywood और टीवी कलाकार यूसुफ हुसैन का निधन, डायरेक्टर हंसल मेहता ने दी जानकारी, लिखा इमोशनल पोस्ट- आखिर में ‘लव यू लव यू लव यू’. यूसुफ साहब

मुंबई। (Bollywood) बॉलीवुड और टीवी कलाकार यूसुफ हुसैन का निधन शुक्रवार को हो गया है. डायरेक्टर हंसल मेहता ने सोशल मीडिया के जरिए दी है. युसूफ, हंसल मेहता के ससुर थे. ऐसे में हंसल ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए एक इमोशनल नोट शेयर किया है. हंसल ने यूसुफ के निधन पर इमोशनल नोट शेयर कर बताया है कि कैसे उन्होंने डायरेक्टर की मदद की थी. हंसल मेहता के साथ-साथ मनोज बाजपेयी ने भी यूसुफ हुसैन को याद किया है.

हंसल के करियर को बचाने में की मदद

(Bollywood) हंसल ने अपने नोट में लिखा, ‘मैंने शाहिद के 2 शेड्यूल पूरे कर लिए थे और हम अटके हुए थे. मैं परेशानी में था. फिल्मकार के तौर पर मेरा करियर खत्म होने को था. तभी वह आए और बोले मेरे पास एक फिक्स्ड डिपॉजिट है. अगर तुम परेशानी में हो तो वह मेरे किसी काम का नहीं है. (Bollywood) उन्होंने एक चेक साइन करके मुझे दिया. शाहिद पूरी हो गई. ऐसे थे यूसुफ हुसैन. मेरे ससुर नहीं बल्कि मेरे पिता. अगर जिंदगी जिंदा होती तो वह शायद उन्हीं के रूप में होती.’

Aryan Khan Release: 28 दिनों के बाद जेल से बाहर निकले आर्यन, शाहरुख की गाड़ी में बैठकर रवाना, मन्नत के बाहर फैंस का जमावड़ा

हंसल ने आगे लिखा, ‘आज वह चले गए हैं, ताकि स्वर्ग में सभी लड़कियों को ‘दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की’ और हर आदमी को सबसे ‘हसीन नौजवान’ बता सकें. और आखिर में सिर्फ कहें ‘लव यू लव यू लव यू’. यूसुफ साहब मैं इस नए जीवन के लिए आपका ऋणी हूं. मैं आज सच में अनाथ हो गया हूं. अब जिंदगी पहले जैसी नहीं रहेगी. मैं आपको बुरी तरह याद करूंगा. मेरी उर्दू खराब ही रहेगी और हां- लव यू लव यू लव यू.’

युसूफ की बेटी सफीना हुसैन की शादी हंसल मेहता से हुई थी. युसूफ ने अपने एक्टिंग करियर में विवाह, धूम 2, दिल चाहता है, रोड टू संगम, क्रेजी कुक्कड़ फैमिली, ब्लू ऑर्गन्स, खोया खोया चांद, धूम 2, रेड स्वास्तिक और एस्केप फ्रॉम तालिबान जैसी फिल्मों में काम किया था.

Related Articles

Back to top button