देश - विदेश

किसान आंदोलन के बीच कांग्रेस का बड़ा ऐलान, MSP को लेकर राहुल गांधी ने किया ये वादा

नई दिल्ली। कांग्रेस ने किसानों की मांगों के समर्थन को लेकर ट्वीट किया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘किसान भाइयों आज ऐतिहासिक दिन है. कांग्रेस ने हर किसान को फसल पर स्वामीनाथन कमीशन के अनुसार MSP की कानूनी गारंटी देने का फैसला लिया है. यह कदम 15 करोड़ किसान परिवारों की समृद्धि सुनिश्चित कर उनका जीवन बदल देगा. न्याय के पथ पर यह कांग्रेस की पहली गारंटी है.

किसानों के पक्ष में भूपेश बघेल

इसके अलावा छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भी सोशल मीडिया पर लिखा, ‘कांग्रेस ने ऐतिहासिक प्रण लिया है. हम स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट के मुताबिक, किसानों को MSP कानून बनाकर उचित मूल्य की गारंटी देंगे. इससे 15 करोड़ किसान परिवारों को फायदा पहुंचेगा.’

Related Articles

Back to top button