Chhattisgarh
साइकिल चलाने को लेकर महिलाओं के बीच विवाद, चप्पल,घूसे चलाकर एक दूसरे पर किया हमला, वीडियो वायरल….

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के सिटी ग्रीन कॉलोनी में साइकिल चलाने को लेकर दो महिलाओं के बीच जमकर लात-घूसे चले। विवाद इतना बढ़ा कि मामला मारपीट तक पहुंच गया। इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
जानकारी के अनुसार, यह घटना चक्रधर नगर थाना क्षेत्र की है, जहां कॉलोनी में साइकिल चलाने को लेकर दो महिलाओं के बीच तीखी बहस हुई। बहस के बाद दोनों ने एक-दूसरे को लात-घूसे मारे। मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों महिलाओं ने देर रात एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।