दो दिवसीय सरगुजा दौरे पर पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष , बतौली में भाजपा नेता अमित गुप्ता के नेतृत्व में किया गया भव्य स्वागत

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। दो दिवसीय सरगुजा दौरे पर पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का बतौली में भाजपा नेता अमित गुप्ता के नेतृत्व में किया गया भव्य स्वागत.
दरअसल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे. इस दौरान भाजपा के बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं के साथ बूथ सशक्तिकरण को लेकर बैठक की गई. इसके बाद सरगुजा में कोर कमेटी की बैठक भाजपा कार्यालय में आयोजित कर बूथ लेवल कार्यकर्ताओ को सशक्त करने को लेकर रणनीति बनाई गई. इधर दो दिवसीय सरगुजा दौरे पर पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने ग्राम बतौली में पहुंचकर भाजपा नेता अमित गुप्ता के निवास में मंडल प्रभारियों सहित बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं से चर्चा की गई. इस दौरान भाजपा नेता अमित गुप्ता के नेतृत्व में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का बतौली में भव्य तरीके से माला पहनाकरभाजपा के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने स्वागत किया।