Mungeli: युवा कांग्रेसियों ने भाजपा कार्यालय का किया घेराव, तो काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने रोका,

गुड्डू यादव@ मुंगेली। (Mungeli) केंद्र सरकार द्वारा कराये जा रहे जासूसी को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी के निर्देशन पर मुंगेली विधानसभा अध्यक्ष अजय साहू द्वारा पड़ाव चौक से भाजपा कार्यालय तक विरोध प्रदर्शन किया गया। साथ ही चूड़ी भेट करने पहुचे युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने रोका।
(Mungeli) गौरतलब है कि 2 सेवारत कैबिनेट मंत्रियों,40 पत्रकारों,विपक्ष के कुछ नेताओं और भारत में अन्य प्रमुख हस्तियों सहित 300 भारतीयों की मोदी सरकार ने जासूसी की, पेरिस स्थित मीडिया गैर-लाभकारी संगठन फॉरबिडन स्टोरीज एंड एमनेस्टी इंटरनेशनल द्वारा पेगासस स्पायवेयर का उपयोग करके रिपोर्ट किया गया था।
देश-विरोधी मोदी सरकार ने जासूसी के नाम पर संवेदनशील डेटा एक विदेशी देश को मामूली राजनीतिक लाभ के लिए सौंप दिया। भारत के संविधान द्वारा प्रदत्त प्रत्येक नागरिक के मौलिक अधिकार के इस उल्लंघन का विरोध युवा कांग्रेस मुंगेली विधानसभा के द्वारा पड़ाव चौक से भाजपा कार्यालय तक विरोध प्रदर्शन किया गया।