StateNews

“मुख्यमंत्री जी, शादी के लिए लड़की दिला दीजिए ” सुशासन तिहार में युवक ने किया अनोखा आवेदन!

धमतरी। छत्तीसगढ़ में इन दिनों चल रहे सुशासन तिहार में लोगों की समस्याएं सुनने और हल करने के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। लेकिन इस बीच एक अनोखा मामला सबका ध्यान खींच रहा है। धमतरी जिले के अमाली गांव के रहने वाले रजमन ध्रुव ने आवेदन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से गुज़ारिश करते हुए लिखा –

“पिछले 10 साल से लड़की खोज रहा हूं, लेकिन अब तक कोई मिली नहीं। माता-पिता नहीं हैं, अकेलापन बहुत सताता है… कृपया कोई जुगाड़ करवा दीजिए!”

रजमन का ये आवेदन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। लोग इस पर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं, लेकिन रजमन की अकेलेपन की पीड़ा भी साफ झलकती है।

ससुराल जाने के लिए मांगी बाइक

इसी तरह एक और मजेदार आवेदन बलरामपुर से आया है, जिसमें एक युवक ने लिखा – “मेरे पास बाइक नहीं है, इसलिए ससुराल जाने में दिक्कत होती है। कृपया एक बाइक दिलवा दें ताकि आना-जाना आसान हो सके।”

3 लाख से ज्यादा आवेदन पहुंचे

अब तक सुशासन तिहार में 3 लाख 18 हजार से अधिक आवेदन आए हैं। इनमें से ज्यादातर लोग सरकारी योजनाओं से जुड़ी मदद मांग रहे हैं, लेकिन इन अनोखे आवेदनों ने इस अभियान को अलग ही मज़ेदार रंग दे दिया है।

Related Articles

Back to top button