देश - विदेश

हरियाणा में भाजपा को मिली लीड… तो झूम उठा शेयर बाजार, सेंसेक्स ने लगाई इतने अंकों की छलांग

नई दिल्ली। हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में हुए विधानसभा चुनावों के परिणाम लगातार आ रहे हैं और जैसे-जैसे ये सत्तारूढ़ पार्टी के पक्ष में आते जा रहे हैं, इसका सीधा असर भारतीय शेयर बाजार पर दिखाई दे रहा है. हरियाणा में जहां BJP जबर्दस्त लीड बनाए हुए है, तो वहीं जम्मू कश्मीर के रुझान भी सकारात्मक नजर आ रहे हैं. इसके शेयर मार्केट पर असर को देखें, तो सुस्त शुरुआत के बाद जैसी ही भाजपा ने सीटों पर बढ़त बनानी शुरू की, तो Sensex-Nifty ने भी दौड़ लगा दी. दोपहर 1.30 बजे तक तक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स करीब 617.35 अंक उछलक 81,669 पर पहुंच गया.

सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा था, वहीं दोपहर के 1 बजते-बजते जैसे ही हरियाणा के चुनावी परिणाम सत्तारूढ़ BJP के पक्ष में आगे बढ़े, तो सेंसेक्स ने भी छलांग लगा दी. BSE Sensex अपने पिछले बंद 81,050 की तुलना में गिरावट के साथ 80,826.56 के लेवल पर ओपन हुआ था, लेकिन खबर लिखे जाने तक ये करीब 617.35 अंक की उछाल भरते हुए 81,679 के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया.

दूसरी ओर अगर NSE Nifty की बात करें, तो अपने पिछले बंद 24,795.75 की तुलना में चढ़कर 24,832.20 के स्तर पर खुलने के बाद सेंसेक्स की तरह ही इस इंडेक्स ने भी तूफानी रफ्तार पकड़ ली और दोपहर 1.30 बजे तक करीब 25,000 के पार निकल गया. खबर लिखे जाने तक ये 215 अंकों की उछाल मारते हुए 25,010.90 पर कारोबार कर रहा था.

Related Articles

Back to top button