रेप पीड़िता के घर दबंग आरोपी ने यूं किया तांडव..समझौते से इनकार पर दादा-चाचा को मारी गोली
छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक खौफनाक वारदात सामने आई है. यहां बलात्कार के एक आरोपी ने पीड़िता के घर में घुसकर जमकर तांडव किया. उसने 17 वर्षीय पीड़िता, उसके दादा और चाचा को गोली मार दी. इसमें दादा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीड़िता और उसके चाचा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. इस मामले की जांच जारी है.
पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने बताया कि ये घटना सोमवार की सुबह छतरपुर जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मोहरा गांव में हुई है. आरोपी का नाम भोला अहिरवार (24) है. पीड़िता ने दो महीने पहले उसके खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था. उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता और पॉक्सो एक्ट के तहत पुलिस ने केस दर्ज किया था. आरोपी इसी मामले में समझौते का दबाव बना रहा था.
पीड़ित लड़की ने बताया कि आरोपी भोला अहिरवार सोमवार की सुबह उसके घर में घुस आया. उन पर केस वापस लेने का दबाव बनाने लगा. इनकार करने पर उसने पीड़िता, उसके दादा और चाचा को गोली मार दी. इसके बाद हवाई फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गया. इस गोलाबारी में 60 वर्षीय दादा की मौत हो गई, जबकि 32 वर्षीय चाचा और पीड़िता घायल हो गए हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.