राजनीति
BJP: पूर्व मुख्यमंत्री का कांग्रेस पर पलटवार, कहा- जीतना धान पानी से नहीं भीगा…उतना आंसुओं से भीगा है


रायपुर। (BJP) बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने किसान से माफी मांगने की बात को लेकर कांग्रेस पर पलटवार किया है।
(BJP) कांग्रेस को माफी किसानों से खुद मांगना चाहिए। इस बार जितना किसानों को रुलाया है … जीतना पानी से धान नहीं भीगा। (BJP) उससे कहीं ज्यादा आंसुओं से भीगा है ।
It looks natural! Service is also good