देश - विदेश

Boiler Explodes: नूडल्स की फैक्ट्री में वायलर फटा, 6 लोगों की मौत, 5 लोग जख्मी

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर में बेला इंडस्ट्रियल एरिया के फेज-2 में एक नूडल्स की फैक्ट्री में वायलर फट गया. हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 5 लोग घायल हो गए हैं.

जानकारी के मुताबिक विस्फोट इतना भीषण था कई फैक्टरियों की छत उड़ गईं. विस्फोट की आवाज सुनकर आसपास के इलाके के लोग जुट गए. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर भारी संख्या में पुलिस मौजूद है.

हादसे के बाद कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि बचाव दल की टीम ने रेस्क्यू का काम शुरू कर दिया है. हालांकि विस्फोट के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई.

Dhamtari: गुलाबी ठंड में गजब उत्साह, जिला स्तरीय मैराथन दौड़ का आयोजन, लोगों ने लगाई 4.5 किलोमीटर का दौड़

बता दें कि सुबह करीब 9:45 बजे फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ था. घटना की सूचना मिलते डीएम, एसएसपी, एसडीआरएफ औऱ फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई. सभी फिलहाल रेस्क्यू में लगे हुए हैं. धमाके के बाद फैक्ट्री भरभराकर गिर गई. इसके चलते मलबा काफी ज्यादा हो गया है. इसके नीचे दबे लोगों को निकालने के लिए जेसीबी को लगाया जा रहा है.

डीएम प्रणव कुमार ने बताया कि सुबह से रेस्क्यू जारी है. अभी तक 6 लोगों की बॉडी निकाली जा चुकी है. घायलों को अस्पताल भेजा जा चुका है.

Related Articles

Back to top button