रायपुर
Raipur: कोलंबियां फैक्ट्री में लगी भीषण आग, विस्फोट के साथ तेजी से फैल रहा, पहली बार एयरपोर्ट से बुलाया गया पैंथर

रायपुर। (Raipur) राजधानी के भनपुरी इलाके के कोलंबिया केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई। आग की लपटे इतनी तेज है कि बगल में स्थित सूर्या वायर फैक्टी तक पहुंच गई है। विस्फोट के साथ आग तेजी से फैल रही है। वहीं, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेट की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।
भीषण आगजनी पर काबू पाने के लिए पहली बार एयरपोर्ट से फायर सर्विस वाहन पैंथर को बुलाया गया है। बताया जा रहा है कि पैंथर 250 फीट तक पानी और फोम का छिड़काव करता है। इमरजेंसी देखते हुए एयरपोर्ट दमकल वाहन पैंथर बुलाया गया है। बता दें कि पैंथर विश्व की सबसे उन्नत मशीनों में से एक है।
हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि आग कैसे लगी। वहीं, आग पर काबू पाने की कवायद लगातार जारी है।