बिलासपुर
Bilaspur: जनप्रतिनिधियों की वर्चुअल दौड़, वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट


उपेन्द्र त्रिपाठी@बिलासपुर। (Bilaspur) छत्तीसगढ़ प्रदेश में कांग्रेस साल कांग्रेस सरकार के 2 वर्ष पूरे होने पर वर्चुअल मैराथन का आयोजन रविवार को किया गया। जिसमें जनप्रतिनिधियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।(Bilaspur) बिलासपुर में जनप्रतिनिधियों ने वर्चुअल दौड़ लगाई और उसका वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट किया ।
बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे, तखतपुर विधायक व संसदीय सचिव रश्मि सिंह, महापौर रामचरण यादव अन्य जनप्रतिनिधियों ने वर्चुअल दौड़ लगाई। (Bilaspur) आयोजन में आम लोगों ने भी कोविड 19 गाइडलाइन का पालन करते हुए वर्चुअल मैराथन का हिस्सा लिया।
i like this best suited post
tadalafil daily use tadalafil max dose
tadalafil max dose