बिलासपुर

Bilaspur: ठगी का नया तरीका, कैसे गिरोह के लोगों ने एक्सचेंज ऑफर के दौरान फ्लिपकार्ट को लगाया लाखों का चूना…..पढ़िए

बिलासपुर। (Bilaspur) फ्लिपकार्ड के एक्सचेंज ऑफर के द्वारा मोबाइल की हेरा-फेरी कर लाखों रुपए कमाने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस मास्टर माइंड सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक फ्लिपकार्ट कंपनी के हब इंजार्ज रोशन खान ने सरकंडा थाना में शिकायत की. शिकायत में रोशन ने बताया कि कंपनी में एक्सचेंज ऑफर चल रहा है. (Bilaspur) जिसमें कस्टमर को पुराने सामान के जगह नया सामना एक्सचेंज कर दिया जा रहा है. कंपनी ग्राहकों से मोबाइल मॉडल और IMEI पूछकर उसका रेट लगाया जाता था. जिसके एवज में नए मोबाइल फोन को कम कीमत पर कस्टमर को उपलब्ध कराया जाता है.

इस दौरान कंपनी को पता चला कि अधिकतर मोबाइल बिलासपुर, रायपुर और भिलाई में अलग-अलग नाम पते एवं मोबाइल नंबर पर 100 से अधिक मोबाइल फोन डिलीवर हुए है. कंपनी को भेजे गए इन मोबाइल के IMEI गलत हैं, और मॉडल में भी भिन्नता है. इस एक्सचेंज ऑफर के जरिए कंपनी के साथ लाखों की धोखाधड़ी की शिकायत मिली.

Chhattisgarh के इस जिले में डीएसपी के खिलाफ दर्ज हुआ रिपोर्ट, जानिए क्या है पूरा मामला

(Bilaspur) शिकायत मिलते ही डीआईजी व एसएसपी दीपक कुमार झा ने एएसपी शहर उमेश कश्यप के नेतृत्व में टीम गठित कर सायबर सेल को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देश दिया. जांच के दौरान निरीक्षक कलीम खान ऑफर पर तत्काल रोक लगाते हुए संदिग्ध पतों पर आगामी डिलीवरी को होल्ड कराया जाकर अग्रिम जांच शुरू की गई, जिसमें तकनीकी साक्ष्य हासिल करने के बाद गिरोह के मास्टर माइण्ड दुर्गेश वर्मा और अजय दावड़ा को उनके साथियों को धड़दबोचा.

Railway Cancelled trains: जवाद तूफान का असर, रेलवे ने रद्द की 40 से अधिक ट्रेने, देखिए कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट

पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठाने के लिए छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के मोबाइल शॉप से पुराने फोन खरीदते थे. फिर मोबाइल के IMEI नम्बरों को बदलकर महंगे मोबाइल का फिक्स कर देते थे. फ्लिपकार्ट से एक्सचेंज ऑफर के जरिए नए मंहगे मोबाइल मंगवाकर उन्हें बेचकर मुनाफा कमाते थे.

इस कार्रवाई में साइबर सेल से निरीक्षक कलीम खान, थाना सरकंडा प्रभारी निरीक्षक परिवेश तिवारी, साइबर सेल से निरीक्षक प्रदीप आर्य, उप निरीक्षक प्रभाकर तिवारी, उपनिरीक्षक मनोज नायक, सागर पाठक, चौकी प्रभारी मोपका उप निरीक्षक मनोज पटेल, प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र शर्मा, आरक्षक नवीन एक्का, मुकेश वर्मा, विकास राम, दीपक उपाध्याय, तदबीर पोर्ते, अविनाश पांडे, धर्मेंद्र साहू, अमन शर्मा का योगदान रहा.

Related Articles

Back to top button