Chhattisgarhबिलासपुर

‌Bilaspur शहर की टॉप 6 खबरें, वैक्सीनेशन से लेकर हाईकोर्ट की सुनवाई तक की…..

मनीष@बिलासपुर। (‌Bilaspur) शहर में वैक्सीनेशन को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है। छह केंद्रों में 600 लोगों को वैक्सीन लगेगा । पहले चरण में 18382 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाना है। कुल वैक्सीन की संख्या 11480 है। 6 सेंटरों में 60 कर्मचारी और मेडिकल स्टाफ ड्यूटी पर तैनात। (‌Bilaspur) रोजाना 600 लोगों को लगेगा कोरोना वैक्सीन। (‌Bilaspur) सुबह 11:00 बजे से वैक्सीनेशन शुरू होगी ।

फिर युवक हुआ फ्रॉड नंबर का शिकार, खाते से उड़े 12 हजार रुपए

कस्टमर केयर पर कॉल करने पर फ्रॉड नंबर से संपर्क हुआ।  सवा लाख रुपए पार हो गए। दोस्त को पैसे भेजने में गलती हुई।  बिलासपुर के कोटा थाने में मामला दर्ज हुआ। गूगल से कस्टमर केयर का नंबर निकला था। युवक ने अपने अकाउंट से 12 हजार के करीब रुपए गंवा दिए।

मध्यप्रदेश के शराब को छत्तीसगढ़ में खपाने की कोशिश, 1 आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ की शराब मध्यप्रदेश में खपाने की कोशिश की गई है।  पकड़ा गया आरोपी मनोज खन्ना। एमपी में महंगी शराब बेचने का आरोप लगा है। बिलासपुर अबकारी विभाग ने आरोपी मनोज खन्ना को गिरफ्तार किया । लगातार सूचना मिल रही थी ।

Corona vaccination: जारी हुई सावधानियां और नियम, जानिए कैसे लगाया जाएगा टीका

सर्द हवाओं से शहर में बढ़ी ठिठुरन

सर्द हवाओं से बिलासपुर में ठिठुरन वाली ठंड पड़ने लगी है। शहर का पारा 9 डिग्री तक पहुंच गया है।  11 जनवरी से 17 जनवरी के बीच यूं ही मौसम रहेगा । मौसम वैज्ञानिक ने जानकारी दी । बिलासपुर में ठंडी और शुष्क हवा लागतार चलती रही।

Corona Vaccine: जानिए अब तक वैक्सीनों की भारत में कीमत, यहां देखिए पूरी डिटेल

ऑनलाइन बिजली भुगतान में गड़बड़ी

ऑनलाइन बिजली के भुगतान में गड़बड़ी हो रही है। सर प्लस जोड़ कर बिल दिया जा रहा है।कार्यपालन अभियंता अमर चौधरी ने कहा- शिकायत पर कार्यवाही होगी । फिलहाल इसकी कोई सूचना नहीं।

30 किलोमीटर में 2 टोल प्लाजा, हाईकोर्ट में सुनवाई, 3 सप्ताह के भीतर मांगा जवाब

30 किलोमीटर में 2 टोल प्लाजा होने से अब सवाल उठ रहे हैं। बिलासपुर हाईकोर्ट ने एनएचएआई से जवाब मांगा है। हाईकोर्ट ने 3 सप्ताह के भीतर जवाब मांगा। जनहित याचिका में सुनवाई हुई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button