बीजापुर

Bijapur: शिक्षक की हत्या का मामला, पश्चिम बस्तर डिविजनल कमेटी ने जारी किया पर्चा, कहा- हमने नहीं की हत्या, मृतक परिवार से अपील करते हुए बोले- जनता के समक्ष हो जांच

दंतेश्वर कुमार@बीजापुर। कुटरू में शिक्षक की हत्या को लेकर माओवादियों के पश्चिम बस्तर डिविजनल कमेटी ने पर्चा जारी किया है। माओवादियों ने कहा कि शिक्षक अनिल चिडियम की हत्या माओवादियों द्वारा नहीं की गई है। बावजूद माओवादी पार्टी पर हत्या का इल्जाम लगाया जा रहा है। माओवादियों ने मृतक के परिवार से की अपील की है कि जनता के समक्ष जांच कराई जाए।

 बता दें कि पाताकुटरू के रपटा के पास शिक्षक अनिल चिड़ियम की हत्या की गई थी। मृतक पोटा केबिन आवासीय विद्यालय में शिक्षक के पद पर पदस्थ था। शिक्षक अनिल चिड़ियम को नक्सलियों ने ही मारा है या फिर किसी और ने माओवादियों के नाम पर हत्या की वरादात को अंजाम दिया इसकी जांच पुलिस के द्वारा की जा रही थी। नक्सलियों द्वारा इस मामले में अब तक कोई प्रेस नोट भी जारी नहीं किया गया था। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया था।

Related Articles

Back to top button