Bijapur: सुरक्षाबलों को मिली सफलता,3 माओवादी गिरफ्तार..2 लाख का इनाम था घोषित…विस्फोटक समेत नक्सली साहित्य बरामद

दंतेश्वर कुमार@बीजापुर। (Bijapur) जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् बासागुड़ा से जिला बल, डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा 204 का संयुक्त बल जोनागुड़ा, पूवर्ती, पेद्दागेलूर की ओर रवाना हुये थे। इस दौरान पेद्दागेलुर गरियामेट्टा पहाड़ी नाला के पास संदिग्ध को घेराबंदी कर पकड़ा गया।

(Bijapur) जिनके कब्जे से टिफिन बम, डेटोनेटरर्स, बिजली का तार, बम्बू स्वीच, बैटरी, माओवादी वर्दी, पिट्ठू, कार्डेक्स वायर, एयरगन छर्रा, नक्सली साहित्य, गडढा खोदने का औजार आदि बरामद किया गया ।

Corona: सरकार का फैसला, अगर नहीं लगाया मास्क तो भरना पड़ सकता है 2000 का जुर्माना….पढ़िए पूरी खबर

(Bijapur) संदिग्धों से पुछताछ पर (20) वर्षीय  मुचाकी भीमा, (22) वर्षीय मीडियम लखमा, (23) वर्षीय माड़वी भीमे के रूप में हुई है। जिन पर 2 लाख का इनाम है।

Accident: सड़क हादसे में मां-बेटी की मौत, नेशनल हाईवे पार करते वक्त हादसा, गुस्साएं लोगों ने कार चालक की जमकर की पिटाई, गिरफ्तार

जिन पर कई तरह की घटनाओं में शामिल होने के आरोप हैं। पकड़े गए आरोपियों को न्यायिक रिमांड में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Exit mobile version