33 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण,5 लाख के इनामी माओवादी भी शामिल

दंतेश्वर कुमार@बीजापुर। बंद से एक दिन पूर्व बीजापुर में पुलिस अधीक्षक और सीआरपीएफ डीआईजी के समक्ष 5 लाख के तीन इनामी व दो महिलाओं समेत 33 नक्सलियों ने आत्म समर्पण किया है… बीजापुर के गंगालूर एरिया कमिटी में सक्रिय रहकर पुसनार, डुमरी पालनार में आईडी प्लांट करने, ब्लास्ट करने, अपहरण, आगजनी ओर नक्सल घटनाओं में शामिल थे. जनताना सदस्य जो 2007 से सक्रिय रहे हैं. जिसमे 3 अलग अलग नक्सलियों पर 5 लाख का इनाम था. अब तक 109 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. जिन्हें 25000 रुपए के साथ प्रोत्साहन राशि नगद प्रदाय किया गया है.

Exit mobile version