बीजापुर
Bijapur: लापता जवान की तलाश की जा रही: सुंदरराज

बीजापुर। (Bijapur) छत्तीसगढ़ के बस्तर पुलिस महानिरिक्षक पी. सुंदरराज ने कहा कि लापता जवान मुरली ताती का अभी सुराग नही लगा है। जवान की तलाश की जा रही है।
(Bijapur) जगदलपुर पुलिस लाइन में पदस्थ एएसआई मुरली ताती को बुधवार शाम बीजापुर के पालनार इलाके से नक्सलियों ने अपहरण कर लिया था।