बीजापुर

Bijapur: नहीं माने प्रशासन की बात, अब कलेक्टर ने की कार्यवाही, 4 डॉक्टरों समेत 13 स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्‌टी

दंतेश्वर कुमार@बीजापुर।(Bijapur) प्रदेश में नियमितीकरण की मांग को लेकर एनएचएम के कर्मचारी हड़ताल पर है। इस बीच संविदा स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल को लेकर प्रशासन सख्त हो गई है. जिला कलेक्टर ने संविदा स्वास्थ्यकर्मचारियों को 23 सितंबर तक काम पर लौटने का आदेश दिया था। लेकिन संविदा स्वास्थ्यकर्मी अपने मांगों पर अड़े रहे।।(Bijapur)  जिस पर कार्यवाही करते हुए स्वास्थ्य विभाग ने 205 कर्मचारियों में से 4 डॉक्टर समेत 13 कर्मचारियों की बर्खास्त कर दिया है. अनुशासनहीनता मानते हुए ये कार्यावाही की गई।

Encroachment: अवैध कब्जों और अतिक्रमण पर चला प्रशासन का डंडा, दुकानों पर चला बुलडोजर

गौरतलब है कि ।(Bijapur) प्रदेश में 13 हजार संविदा स्वास्थ्यकर्माचारी हड़ताल पर है. जो कि नियमितीकरण की मांग को लेकर अड़े हुये हैं. कोरोना काल में स्वास्थ्यकर्मियों के हड़ताल पर जाने से स्वास्थ्य सेवा अत्यधिक प्रभावित हुई है. मरीजों को दर-दर भटकना पड़ रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पताल जो संविदा कर्मचारियों के भरोसे चलते थे, आज वहां ताला लटका हुआ है. बार-बार शासन की ओर से स्वास्थ्यकर्मियों से ड्यूटी पर लौटने की बात कही जा रही है. मगर संविदा कर्मचारी अपनी बातों पर अड़े हैं. जिसको लेकर अब प्रशासन भी सख्त हो गया है.

Related Articles

Back to top button