बीजापुर
Bijapur: नक्सलियों ने जेसीबी वाहन को किया आग के हवाले, ऑपरेटर और हेल्पर को धमकी देकर भगाया, थाना से महज 4 किलोमीटर दूर माओवादियों ने दिया वारदात को अंजाम

बीजापुर। (Bijapur) नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सलियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां हथियार बंद नक्सलियों ने जेसीबी वाहन को आग के हवाले कर दिया। वहीं मौके पर मौजूद ऑपरेटर और हेल्पर को धमकी देकर जिंदा छोड़ दिया। इस घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी गई।
(Bijapur) नक्सलियों ने पामेड़ थाना से महज 4 किलोमीटर दूर घटना को अंजाम दिया है। जानकारी के मुताबिक जेसीबी से यहां पत्थर तोड़ने का काम किया जा रहा था। (Bijapur) तभी मौके पर नक्सली पहुंचे। और आग लगाकर काम को प्रभावित किया। वहीं ऑपरेटर और हेल्पर को सुरक्षित भेज दिया।
गौरतलब है कि नक्सलियों ने दो दिन पहले फरसेगढ़ थाना क्षेत्र में एक साथ 6 वाहनों में आग लगाई थी। सड़क निर्माण में लगे वाहनों में आग लगा दी। ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आग को काबू किया।