दंतेश्वर कुमार@बीजापुर। केतुलनार में नक्सलियों ने की एक ग्रामीण की हत्या कर दी। मृतक जगत सोरी अपने गृह ग्राम केतुलनार में रहता था। नक्सलियों ने हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक दिया। कुटरू SDOP अभिनव उपाध्याय ने की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच चल रही है।
Mahasamund: आफत की बारिश में डूबी किसानों की किस्मत, दलहन तिलहन की फसल बर्बाद, लाखों का नुकसान
बता दें कि कुछ दिन पहले गंगालूर इलाके में जनअदालत लगातार 1 ग्रामीण समेत 3 अपने ही साथियों की नक्सलियों ने हत्या की थी। हालांकि उन्होंने दो को गद्दार बताया था.
जबकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नक्सलियों में गैंगवार शुरू हो गया है और उनके बीच विचारों का मतभेद शुरू हो चुका है.