देश - विदेश

Suicide: इंस्पेक्टर ने की आत्महत्या, जिला परिवहन पदाधिकारी की शिकायत के बाद एसपी ने किया था निलंबित, दरोगा ने थाने में लगाई फंसाई

पलामू। झारखंड के पलामू जिले में एक दारोगा ने आत्महत्या कर लिया है। जिले के नावा बाजार थाना के निलंबित थाना प्रभारी लालजी यादव ने सोमवार की रात में आत्महत्या कर ली। नावा बाजार थाना भवन में स्थित अपने कमरे में ही उन्होंने मफलर से फांसी लगाकर खुद को खत्म कर डाला।

पुलिस अधीक्षक ने लालजी को किया था निलंबित

जानकारी मिल रही है कि चार दिन पहले सब-इंस्पेक्टर लालजी यादव को निलंबित किया गया था। जिला परिवहन पदाधिकारी अनवर हुसैन की शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने निलंबित कर दिया था। लालजी यादव पर स्टोन छरी लदा जब्त वाहन कब्जे लेने से इनकार कर देने का आरोप था। डीटीओ ने लालजी यादव के खिलाफ शिकायत की थी जिसके बाद विश्रामपुर के एसडीपीओ सुरजीत कुमार द्वारा मामले की जांच की गई थी। जांच के बाद लालजी यादव को निलंबित कर दिया गया था।

नावाबाजार थाने में नए थाना प्रभारी को पदस्थापित भी कर दिया गया है। निलंबन के बाद लालजी यादव रांची बुढ़मू थाने के मालखाना का प्रभार देने रांची गए थे। मालखाना का चार्ज देने की प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है। सोमवार को लालजी यादव, वापस नावाबाजार थाना लौटे थे।

CG JOB: फूड इंस्पेक्टर के 84 पदों पर होगी भर्ती, आवेदन की प्रक्रिया शुरू, सिविल इंजीनियर के लिए प्रस्ताव

झारखंड के साहेबगंज के पुरानी बाजार के रहने वाले थे लालजी यादव

2012 बैच के दौरान लालजी यादव झारखंड के साहेबगंज के पुरानी बाजार के रहने वाले थे। पलामू के एएसपी के विजय शंकर ने कहा कि प्रारंभिक जांच में मामला मालखाने के चार्ज से उत्पन्न तनाव का सामने आया है। मामले की गहन जांच की जा रही है।

ग्रामीणों ने घटना के विरोध में शुरू किया प्रदर्शन

डीआईजी राजकुमार लकड़ा और पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा भी नावाबाजार थाना पहुंच गए हैं। इधर नावा के ग्रामीणों ने घटना के विरोध में प्रदर्शन शुरू कर दिया है। पुलिस मेंस एसोसिशन ने मामले की गहन जांच की मांग की है।

Related Articles

Back to top button