छत्तीसगढ़

Raipur: अब उफनती इन्द्रावती नदी नहीं रोक सकेगी रास्ता, सरकार और ग्रामीणों के बीच भरोसे का पुल, मुख्यमंत्री 25 जनवरी को छिंदनार पुल जनता को करेंगे समर्पित

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दंतेवाड़ा जिले के छिंदनार में इन्द्रावती नदी पर 38 करोड़ 74 लाख 26 हजार रूपए की लागत से नवनिर्मित पुल को 25 जनवरी को जनता को समर्पित करेंगे। इस नवनिर्मित पुल की लम्बाई 712 मीटर और 8.40 मीटर है। इस पुल के बन जाने से अब छिंदनार इलाके के ग्रामीणों का रास्ता उफनती इन्द्रावती भी नहीं रोक सकेगी। पुल न होने की वजह बरसात के दिनों में इन्द्रावती नदी के उस पार स्थित कई गांवों का जन-जीवन और आवागमन पूरी तरह थम जाता था, इस पुल के निर्माण से लोगों को बारहमासी आवागमन की सुविधा मिलने लगी है।

Corona से 19 मरीजों की मौत, 4509 नए केस, रायपुर, दुर्ग समेत इन जिलों में मिले सबसे अधिक संक्रमित

इन्द्रवती नदी के पार के नक्सल प्रभावित ग्राम चेरपाल, तुमरीगुण्डा, पाहुरनार, कौरगांव सहित अन्य गांव में विकास और बुनियादी सुविधाओं की पहुंच तेज हुई है जिससे लोगों के जीवन में एक नया बदलाव दिखाई देने लगा है। पुल निर्माण का वर्षों पुराना सपना पूरा होने से इन्द्रावती नदी के उसपार के गांव में उत्सव और हर्ष का माहौल है।

Related Articles

Back to top button