Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
बलौदाबाजार

District Panchayat President sitting on dharna: श्री सीमेंट के बाहर धरने पर बैठे जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा…जानिए क्यों

प्रदीप देवांगन@बलौदाबाजार। ( District Panchayat President sitting on dharna) जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा चार सूत्री मांगों को लेकर श्री सीमेंट के सामने धरना पर बैठे  हैं।

बलौदाबाजार जिले के श्री सीमेंट संयंत्र में 26 तारीख की रात्री लगभग 8 बजे क्रेन का पट्टा टूटने से 6 टन छड़ मजदूरों के ऊपर गिर गया था। इस हादसे में 2 मजदूरों की मौत हो गयी थी। 4 मजदूर घायल हो गये थे। जिस पर श्री सीमेंट ने मरने वाले मजदूरों को साढ़े सत्रह लाख और ईएसआई के अंतर्गत तीन लाख पचास हज़ार साथ ही मृतक के परिवार को प्रतिमाह 11 हजार पेशन देने की घोषणा की गई।

( District Panchayat President sitting on dharna) कम्पनी की इन घोषणाओं का विरोध करते हुए, जिला पंचायत सदस्य राकेश वर्मा धरने पर बैठे। ( District Panchayat President sitting on dharna) उनकी मांग थी की धारा 304 ए के तहत श्री सीमेंट प्रबंधन एवं नियुक्त कंपनी के ऊपर तत्काल एफआईआर दर्ज किया जाए। पीड़ित परिवार को 50-50 लाख मुआवजा एवं परिवार के एक सदस्य को स्थाई नौकरी प्रदान किया जाए।

Electricity Rate Hike: बिजली की दरों मे 6 प्रतिशत की वृद्धि, विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष ने दी जानकारी

श्री सीमेंट के द्वारा लगातार क्षेत्र को प्रभावित गांव में किसी की दीवारों बेरोजगारी की उपेक्षा की जा रही है एवं शासन के नियमों का पालन न करते हुए श्री सीमेंट के द्वारा मनमानी किया जा रहा है। शासन के नियम के तहत साल से प्रभावित गांवों के बेरोजगार युवाओं को स्थाई नौकरी दी जाए। संयंत्र में कार्यरत भाई और क्षेत्रीय मजदूर एवं कर्मचारियों के आधार कार्ड की सूची प्रदान की जाए।

इन्हीं मांगों को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा ने श्री सीमेंट संयंत्र में धरना स्थल पर बैठे रहे वही उनका कहना है कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं होगी तो आगे और उग्र आंदोलन करेंगे।

धरना स्थल में बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे। साथ ही साथ प्रदर्शनकारियों का जमावड़ा वहां पर बना रहा वहीं श्री सीमेंट संयंत्र में काम करने वाले मजदूर भी धरने स्थल पर बैठे रहे।

Related Articles

Back to top button