बीजापुर

Bijapur: सर्चिंग के दौरान सुरक्षाबलों और नक्सलियों में मुठभेड़, घात लगाए बैठे माओवादियों ने किया हमला, सर्चिग के दौरान मिली थी सूचना, 2 जवान जख्मी

बीजापुर। (Bijapur) जिले  के बासागुड़ा थाना इलाके के पेद्दागेलुर के गोलकोण्डा गांव के पास सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में 2 जवान जख्मी हो गए। बताया जा रहा है कि जवानों और माओवादियों के बीच तकरीबन 30 मिनट तक फायरिंग होती रही। इधर जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली वहां से भाग खड़े हुए। घटनास्थल से 1 माओवादी का शव बरामद हुआ।

(Bijapur) एसपी कमलोचन कश्यप ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह जब जवानों की टीम वापस लौटेगी। तब इस घटना के बारे में विस्तृत जानकारी मिल पाएगी। सर्चिग के दौरान जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पुलिस को मिली थी।

PM ने कोरोना को लेकर लापरवाही पर सतर्कता बरतने की अपील, पढ़िए प्रधानमंत्री की फूल स्पीच

(Bijapur) जैसे ही जवान आगे की ओर बढ़े घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने मौके से भारी मात्रा में हथियार बरामद किया है।

Related Articles

Back to top button