बीजापुर

Bijapur: सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, बीजापुर के जंगलों में 1 घंटे से हो रही फायरिंग, DRG का एक जवान घायल, घटनास्थल से सुरक्षित निकालने की कोशिश

बीजापुर। (Bijapur) जिले के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। पिछले 1 घंटे से रुक-रुक कर गोलाबारी जारी है। इस मुठभेड़ में डीआरजी का एक जवान भी घायल हुआ है। जिसे साथी जवान घटनास्थल से निकालने की कोशिश कर रहे हैं। मुठभेड़ की अधिकारिक पुष्टि नहीं है।

Airtel Prepaid Plans: आज से महंगे हुए एयरटेल के प्रीपेड और डेटा प्लान्स, जानिए आपके जेब पर पड़ेगा कितना असर,

जानकारी के मुताबिक (Bijapur) बीजापुर जिले के मद्देड़ के जंगलों में भारी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। सूचना पर शुक्रवार की सुबह डीआरजी जवान को मौके के लिए रवाना किया गया था। जैसे जवान जंगल की अंदर दाखिल हुए, वहां घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग में डीआरजी का एक जवान घायल हो गया। (Bijapur) इलाके में नेटवर्क नहीं होने से जवानों से संपर्क नहीं हो पा रहा है।

Related Articles

Back to top button