Chhattisgarh

नदी में जलसंकट; किसान परेशान, खेत हो रहे बर्बाद, रेत तस्करों की मौज

अंबिकापुर। अंबिकापुर के बतौली तहसील में गर्मी की शुरुआत होते ही पानी की समस्या उभरने लगी है। मान नदी का जल स्तर घटने से क्षेत्र में भारी परेशानी हो रही है। बताया जा रहा है कि मंगारी नदीपारा स्थित मान नदी पूरी तरह से सूख चुकी है, जिसके कारण नदी किनारे खेती करने वाले किसान सिंचाई की समस्या से जूझ रहे हैं। इस क्षेत्र में गेहूं, धान, गन्ना, मक्का और सब्जियों की खेती हजारों एकड़ में हो रही है, लेकिन नदी का सूखना किसानों के लिए बड़ा संकट बन गया है।

किसान कर रहे खुद इंतजाम

किसान खेतों की सिंचाई के लिए पानी की भारी कमी से परेशान हैं। फसलों को बचाने के लिए कुछ किसान जेसीबी से कुंआ खुदवा रहे हैं और मोटर लगाकर सिंचाई की व्यवस्था कर रहे हैं। इसके अलावा, पालतू जानवरों के लिए भी पानी की समस्या हो गई है। 

मान नदी क्षेत्र के सैंकड़ों लोगों और जीवों के लिए जीवनदायनी मानी जाती है। इसके सूखने से तारागी, पोपरेंगा, सरमना, पथराई, सुवारपारा, मंगारी, कपाटबहरी, वीरिमकेला, महेशपुर और विशुनपुर जैसे गांवों के लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। नदी के सूखने से रेत और पत्थर साफ दिखाई देने लगे हैं, जिसके बाद रेत तस्कर भी सक्रिय हो गए हैं। हालांकि, प्रशासन इस मुद्दे पर अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठा पाया है।

Related Articles

Back to top button