छत्तीसगढ़

Corona News Update: प्रदेश में मिले 30 नए मरीज, राजधानी, दुर्ग में बढ़ी संक्रमितों की संख्या, देखिए बाकी जिलों का हाल

रायपुर। (Corona News Update) छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 30  नए मरीजों की पहचान हुई  है। वहीं 26 मरीजों  कोरोना को मात दे दी है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।     

प्रदेश में आज जो कोरोना के नए मरीज मिले है, उसमें दुर्ग से 7, बालोद से 1, रायपुर से 7, धमतरी से 2,  बलौदाबाजार से 1, महासमुंद से 1 बिलासपुर  से 2, रायगढ़ से 3, कोरबा से 3, जांजगीर-चांपा से 1,  दंतेवाड़ा से 1, कांकेर से 1  नए मरीज शामिल है।

Crime: चाकू से 26 बार हमला, फिर हथौड़े से युवती के सिर को फोड़ा,युवती की रेप के बाद बेरहमी से हत्या का खुलासा

बता दें कि (Corona News Update) प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 लाख 06 हजार 763 हो गई है , जिसमें से 330  एक्टिव मामला है।  वहीं  9 लाख 92 हजार 840  मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, इस वायरस से प्रदेश में अब तक 13593 मरीजों की जान चली गई है

Related Articles

Back to top button