Chhattisgarh

बिहार-तिहार स्नेह मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम, बोले बिहार- छत्तीसगढ़ की संस्कृति गहराई से जुड़ी

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भिलाई में आयोजित “बिहार-तिहार स्नेह मिलन” कार्यक्रम में कहा कि बिहार और छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परंपराएं और त्योहार आपस में गहरे तरीके से जुड़े हुए हैं। यह रिश्ता केवल भौगोलिक नहीं, बल्कि भावनात्मक और सांस्कृतिक है। उन्होंने यह कार्यक्रम “एक भारत-श्रेष्ठ भारत” अभियान के तहत बिहार स्थापना दिवस के अवसर पर संबोधित किया।

मुख्यमंत्री ने बताया कि बिहार और छत्तीसगढ़ के बीच रोटी-बेटी का रिश्ता अब सामाजिक हकीकत बन चुका है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में अब छठ पूजा बड़े धूमधाम से मनाई जाती है, और राज्यभर में छठ घाटों का निर्माण किया गया है।

मुख्यमंत्री ने बिहार के महान नेताओं का भी सम्मान किया, जैसे डॉ. राजेंद्र प्रसाद और आर्यभट्ट, जिनका योगदान भारतीय इतिहास में अमूल्य है।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री श्री मोदी के “एक भारत-श्रेष्ठ भारत” अभियान की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से दो राज्यों के बीच सांस्कृतिक और सामाजिक समझ बढ़ती है।

इस कार्यक्रम में सर्व समाज प्रमुखों को सम्मानित किया गया और मुख्यमंत्री ने समाजसेवियों को शाल और श्रीफल भेंट किए। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार और छत्तीसगढ़ की साझा सांस्कृतिक धरोहर, जैसे लिट्टी-चोखा और तीजा-छठ, आपसी भाईचारे और सांस्कृतिक एकता की प्रतीक हैं।कार्यक्रम में बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नबीन, विधायक रिकेश सेन, और अन्य गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button