छत्तीसगढ़राजनांदगांव

राजनांदगांव पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, 4 जुआरियों को पकड़ा, 83 हजार नगदी समेत 4.80 लाख का सामान जब्त

राजनांदगांव। जुआरियों के विरूद्ध पुलिस चौकी चिखली के द्वारा सख्त कार्यवाही की गई है।  4 जुआरियों के पास से 83 हजार रुपए नगदी रकम और 52 पत्ती ताश जप्त किया गया है।  घटना स्थल से एवं जुआरियों के कब्जे से 4 मोबाइल, 8 दोपहिया वाहन एवं 1 कार जिसकी कुल कीमत 4,80,500/- रूपये है। पुलिस चौकी चिखली, थाना कोतवाली, लालबाग एवं सायबर सेल राजनांदगांव ने संयुक्त कार्यवाही की है।

जानकारी के मुताबिक अवैध जुआ, सटटा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में  पुलिस चौकी चिखली थाना कोतवाली, थाना लालबाग एवं सायबर सेल राजनांदगांव की संयुक्त टीम गठित कर ग्राम बोईरडीह- जोरातराई खार के मध्य भाठा में 52 पत्ती ताश से रूपये पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे जुआरियो की घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गयी। जिसमें 4 आरोपियों को पकडकर उनके पास एवं फड से नगदी रकम 83 हजार रूपयें, 52 पत्ती ताश समेत  4.80 लाख रूपये का सामान जप्त किया गया। चारों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत कार्यवाही किया गया।

Related Articles

Back to top button