
मीनू साहू@बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिला में राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण किया जा रहा है। जिसमे नाप के लिए राजस्व विभाग द्वारा एसडीएम शीतल बंसल, तहसीलदार परमेश्वर मंडावी अधिकृत है।जो गंजपारा में कब्जे हटवाने और सड़क किनारे के पेड़ कटवाई का काम करवा रहें है। इसके लिए आधे घंटे तक आवागमन बंद किया गया था। चेम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा शिकायत में बताया कि नेशनल हाईवे क्रमांक 930 निर्माण के इंजीनियर ने कहा था कि रोड से दोनों तरफ 40-40 फीट लिया जाएगा। अब अलग-अलग नाप हो रहा है। ऐसा लग रहा है कि कुछ लोगों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से तय मानकों के अनुसार नाप नहीं किया जा रहा है।
विद्युत अधिकारी ने बताया कि पोल की शिफ्टिंग के बाद नए ट्रांसफॉर्मर भी लगाए जाएंगे। राष्ट्रीय राजमार्ग के एसडीओ सहित तहसीलदार व विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर तैनात थे। नाप जोख सहित सड़क निर्माण पर किसी ने भी मीडिया के सामने आकर बोलने से इनकार कर दिया।