मृत प्रोपराइटर के नाम पर चल रहा निजी अस्पताल, सरकारी डॉक्टर दे रहे सेवाएं

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले के दलपत सागर वार्ड में स्थित मां दंतेश्वरी ट्रामा एंड क्रिटिकल केयर सेंटर को लेकर गंभीर अनियमितता सामने आई है। अस्पताल का संचालन उसके प्रोपराइटर डॉ. जया कुमार रविचंद्र की मृत्यु के बाद भी जारी है। चौंकाने वाली बात यह है कि यहां इलाज सरकारी अस्पताल के दो डॉक्टर कर रहे हैं, जबकि अस्पताल का संचालन बिना किसी मान्यता प्राप्त डॉक्टर के किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, डॉ. जया कुमार रविचंद्र की हार्ट अटैक से मृत्यु हो चुकी है, लेकिन अस्पताल अभी भी उन्हीं के नाम पर चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग में उपलब्ध दस्तावेजों में दीपक बर्मन को अस्पताल का पार्टनर बताया गया है, मगर उन्होंने स्वीकार किया कि उनके पास चिकित्सा क्षेत्र की कोई डिग्री नहीं है।
अस्पताल में सेवाएं देने वाले दोनों सरकारी डॉक्टरों में से एक ने अपनी पत्नी और दूसरे ने अपने बेटे के नाम पर अस्पताल में साझेदारी कर रखी है, लेकिन इसकी सूचना मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय को नहीं दी गई। इस तरह, स्वास्थ्य विभाग को अंधेरे में रखकर नियमों का उल्लंघन करते हुए अस्पताल का संचालन हो रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय बसाक ने बताया कि मृत व्यक्ति के नाम से अस्पताल का संचालन नियमों के खिलाफ है। प्रोपराइटर की मृत्यु के बाद नए दस्तावेजों के साथ लाइसेंस के लिए आवेदन अनिवार्य है, लेकिन अभी तक कोई अपडेट नहीं दिया गया है। उन्होंने मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।