देश - विदेश

WHO का बड़ा फैसला, सीरम की Covovax वैक्सीन को दी इंमरजेसी यूज की मंजूरी, अदार पूनावाला ने बताया-बड़ी जीत

नई दिल्ली। कोरोना की लड़ाई में एक और बड़ा फैसला ले लिया गया है. WHO ने सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन Covovax  को आपातकालीन उपयोग की सहमति दे दी है. अदार पूनावाला ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि कोरोना की लड़ाई में एक और बड़ा फैसला ले लिया गया है. उन्होंने बताया कि Covovax  वैक्सीन ज्यादा असरदार और सुरक्षित है.

Chhattisgarh: प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग से बातचीत का नहीं निकला सकारात्मक परिणाम, फेडरेशन अध्यक्ष ने कहा- जब तक नहीं सौपी जाती रिपोर्ट, सीएम से नहीं करेंगे मुलाकात

प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक विश्व स्वास्थ्य संगठन ने NVX-CoV2373 के लिए एक आपातकालीन उपयोग सूची (EUL) जारी की, जितने भी ट्रायल अभी तक किए गए हैं, ये वैक्सीन काफी असरदार साबित हुई है. इसी वजह से WHO ने 9वीं वैक्सीन को इमरजेंसी यूज की मंजूरी दे दी है. WHO का कहना है कि कम इनकम वाले देशों को इन वैक्सीन से काफी फायदा होगा और वहां पर कम समय में तेज टीकाकरण किया जाएगा.

Korba: हटाए गए विद्यालय के प्राचार्य, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, ये हैं आरोप

इस बारे में WHO की  Dr Mariângela Simão बताती हैं कि नए वेरिएंट के बीच वैक्सीन ही एक असरदार टूल है जो लोगों को गंभीर बीमारियों से बचा सकता है. उन्होंने ये भी बताया कि Covovax वैक्सीन को इसलिए मंजूरी दी गई है कि जिससे कम इनकम वाले देशों में टीकाकरण की स्थिति को सुधारा जा सके. उनके मुताबिक 41 देश ऐसे हैं जहां पर अभी भी 10 प्रतिशत से भी कम टीकाकरण चल रहा है, वहीं 98 देश ऐसे भी सामने आए हैं जहां पर 40 प्रतिशत के आंकड़े को नहीं छुआ गया है.

Related Articles

Back to top button