छत्तीसगढ़क्राईमबेमेतरा

मंडई कार्यक्रम के दौरान चाकूबाजी, आरोपी पिता पुत्र गिरफ्तार

दुर्गा प्रसाद सेन@बेमेतरा। थाना परपोड़ी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत गाड़ाडीह के आश्रित ग्राम रुसे जहां पर मंडई कार्यक्रम के दौरान गांव के ही एक व्यक्ति बारेलाल वर्मा राउत नृत्य कर रहे यादवों के बीच नाच रहा था। जिसे गांव के ही दल्लू वर्मा के द्वारा मना किया गया तो आवेश में आकर गाली गलौज किया व जान से मारने की धमकी दी। इसी दौरान बारेलाल का लड़का करण वर्मा आ गया व अपने पास रखे चाकू से दल्लू वर्मा व उनके बेटे श्रवण वर्मा पर वार कर दिया। जिससे वे लहूलुहान हो गये। जिसे उपचार के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र परपोड़ी लाया गया।वही प्रार्थी की रिपोर्ट पर परपोड़ी थाना पुलिस दोनों आरोपी पिता पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।

Related Articles

Back to top button