छत्तीसगढ़रायपुर

Raipur पुलिस की बड़ी कार्यवाही, राजीव नगर के एक मकान में दबिश देकर 50 लाख रुपए का हुक्का फ्लेवर्स जब्त, आरोपी गिरफ्तार

रायपुर. (Raipur) राजधानी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हुक्का के उपयोग में आने वाले 50 लाख रुपए के सामान को जब्त किया है.

मुख्यमंत्री ने कल गृहविभाग की बैठक लिए थे. बैठक में हुक्का बार पर सख्त कार्य़वाही के निर्देश के साथ पुन: से हुक्का बार संचालित न करने का निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए।

जानकारी के मुताबिक (Raipur) 9-10 नवंबर की दरमियानी रात को सायबर सेल टीम को सूचना मिली कि थाना खम्हारडीह क्षेत्रांतर्गत स्थित राजीव नगर में एक व्यक्ति अपने मकान के पास हुक्का पिलाने के साथ ही हुक्का से संबंधित सामग्रियों की बिक्री भी कर रहा है.

(Raipur) जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तारकेश्वर पटेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी द्वारा प्रभारी सायबर सेल एवं थाना प्रभारी खम्हारडीह को आरोपी को हुक्का पिलाते व सामग्रियों के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया.

जिस पर सायबर सेल एवं थाना खम्हारडीह की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताये उक्त स्थान पर पहुंची. जहां पुलिस ने देखा कि एक व्यक्ति लोगों को हुक्का पिलाने की तैयारी कर रहा है. जिस पर पुलिस टीम द्वारा अपना पाईंटर भेजकर हुक्का से संबंधित सामग्री का टेस्ट पर्चेस भी कराया गया, टेस्ट पर्चेस के दौरान उक्त व्यक्ति द्वारा हुक्का से संबंधित सामग्री की बिक्री करना पाया गया.

Crime: पत्नी ने छठ पूजा के लिए मांगी नई साड़ी, तैश में आकर पति ने गोली मारकर कर दी हत्या, आरोपी गिरफ्तार

जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ किया गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम अशोक मंधानी निवासी राजीव नगर खम्हारडीह का होना बताया. कड़ाई से पूछताछ करने पर अशोक मंधानी द्वारा अपने मकान में हुक्का से संबंधित सामग्रियों को रखना बताया गया, जिस पर मकान में जाकर रेड कार्यवाही करने पर मकान के 3 अलग – अलग कमरों में लाखों रूपये कीमत की हुक्का से संबंधित सामग्रियों का भण्डारण होना पाया गया.

Drugs Case: नवाब मलिक का पूर्व सीएम पर आरोप- फडणवीस के मुख्यमंत्री रहते महाराष्ट्र में हुए उगाही के काम

पूछताछ में आरोपी द्वारा मांग के आधार पर हुक्का बार में एवं लोगों को सामग्रियों का बिक्री करने के साथ ही लोगों को हुक्का पिलाना बताया गया. जिस पर आरोपी अशोक मंधानी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से विभिन्न प्रकार के कुल 3,000 पैकिंग हुक्का पार्टस, 1,100 नग पाईप, 1,000 नग चिलम पाईप, 01 क्विंटल 50 किलोग्राम विभिन्न हुक्का फ्लेवर्स पुलिस ने जब्त किया. अन्य सामग्री कीमती लगभग 50,00,000 रूपये आंकी गई. आरोपी अशोक मंधानी के विरूद्ध थाना खम्हारडीह में धारा 4/21, 6/24 सिगरेट व तम्बाकू उत्पाद विमापन का प्रतिषेध व व्यापार तथा वाणिज्य उत्पाद का वितरण विनियमन कोटपा अधिनियम 2003 के तहत् कार्यवाही करने के साथ ही आरोपी के विरूद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् भी कार्यवाही किया गया.

Related Articles

Back to top button