मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बगिया में पर्यावरण वाटिका का किया लोकार्पण

रायपुर। बगिया में स्थित पर्यावरण वाटिका का आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। 28 हेक्टेयर में फैली इस वाटिका का निर्माण 53 लाख रुपये की लागत से किया गया है।
वाटिका में कई आकर्षक सुविधाएं हैं, जैसे कि एडवेंचर जोन, औषधीय पौधे, तितली जोन, चिल्ड्रन पार्क, वाटर फॉल, मेडिटेशन हट और जंगल ट्रेल। यहां पर बच्चों के लिए मोगली एडवेंचर जोन, किड्स प्ले जोन और प्राकृतिक झूले भी बनाए गए हैं। पर्यावरण वाटिका में औषधीय गुणों से भरपूर पौधे जैसे गिलोय, हर्रा, अश्वगंधा और आंवला लगाए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने बच्चों से आत्मीयता से मुलाकात की और उन्हें फल और ड्राई फ्रूट्स दिए। इस अवसर पर कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वाटिका से रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।