छत्तीसगढ़

Raigarh: दुर्गा चंदा मांगने के दौरान हादसा, चालक सड़क के बीच युवक को देखकर हड़बड़ाया , प्रत्यक्षदर्शियों की सांसें गले के अटकी

रायगढ़। (Raigarh) शहर के जुटमिल चौकी क्षेत्र अंतर्गत NH 49 में ग्राम गढ़उमरिया के पास हाइवे में एक हादसे की खबर है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा तब हुआ जब हाइवे पर खड़े हो कर कुछ युवा दुर्गा चंदा मांग रहे थे। इस दरमियान चंदा लेने लिए एक युवक ने तेज रफ्तार ट्रेलर को रोकना चाहा। अचानक सड़क के बीच युवक को देखकर ट्रेलर चालक हड़बड़ा गया। उसने ब्रेक मारा परन्तु ट्रेलर जब तक रुक पाती तब तक उसने युवक अपनी चपेट में ले लिया।

Corona से मृत परिजनों को राज्य आपदा मोचन निधि से दी जाएगी 50 हजार रुपए की आर्थिक अनुदान सहायता राशि, निर्देश जारी

(Raigarh)हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों की सांसें गले के अटक गई। तब तक ट्रेलर के पिछले चक्के के नीचे युवक करीब आधा घुस गया और वह बुरी तरह से जख्मी हो गया। जिसके बाद स्थानीय लोगो ने घटना की जानकारी जुटमिल चौकी पुलिस को दी। पेट्रोलिंग पार्टी 112 को दी। (Raigarh)के बाद तत्काल मौके पर पहुंचकर,जूटमिल पुलिस ने घायल युवक को स्थानीय लॉगिन की मदद से बाहर निकाला और इलाज के उसे जिला अस्पताल भेज दिया। सूचना है कि यहां आहत युवक की स्थिति गम्भीर बनी हुई है।

Related Articles

Back to top button