छत्तीसगढ़सरगुजा-अंबिकापुर
वन भूमि पर अतिक्रमण करने के मामले में वन विभाग ने कब्जाधारियों को कराया खाली

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। जिले के शंकर घाट बांसबाड़ी के पास वन भूमि पर अतिक्रमण करने के मामले में वन विभाग ने कब्जाधारियों को खाली कराया। आपको बता दें कि जिले में वन विभाग की जमीन में लोगो द्वारा कब्जा करने का कोई नया मामला नही है। ऐसे कई लोगों द्वारा जिले में वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा कर घर बना लिया जाता हैं और साथ मे जंगलों की कटाई देखने को मिलती हैं। वही आज अंबिकापुर शहर के शंकरघाट के पास बासबाड़ी में अवैध कब्जा की जानकारी मिली। जिसके बाद वन विभाग मौके पर अवैध कब्जे को हटाया गया। जहां अवैध कब्जा हटाने के दौरान वन विभाग के कर्मचारियों के साथ कब्जाधारियों ने बदसलूकी भी की। लेकिन कई घंटों के बाद वन विभाग ने 25 डिसमिल कब्जा हटा दिया है।