बेमेतरा
Bemetara: पुलिस को मिली सफलता, 6 घंटे के भीतर हत्थे चढ़ा चोरी का आरोपी,पढ़िए


दुर्गा प्रसाद सेन@बेमेतरा। (Bemetara) जिला पुलिस ने चोरी के आरोपी को 6 घंटे के भीतर पकड़ने में सफलता हासिल की है। राइस मिल के मालिक ने पैसा चोरी होने की शिकायत बेमेतरा थाने में की थी। मालिक की शिकायत पर बेमेतरा पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुट गई।
(Bemetara) इस दौरान पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए (45) वर्षीय रमेश कुमार शर्मा को नकदी 3.30 लाख के साथ मुंगेली बस स्टैण्ड के पास से पकड़ा गया। (Bemetara)जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को थाने लाया। जहां आरोपी ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया। इधर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
Janjgir-Champa: खेतों के बोर, और घर में छुपा रखा था नकली नोट, अब पहुंचा जेल के सलाखों के पीछे
165635 297416Im so pleased to read this. This is the type of manual that needs to be given and not the accidental misinformation thats at the other blogs. Appreciate your sharing this greatest doc. 107331