Bemetara news: नाले में नहाने गए थे बच्चे, फिसला पैर, बहते पानी में जा गिरे बच्चे…
दुर्गा प्रसाद सेन@बेमेतरा.(Bemetara news) जिले के थान खम्हरिया तहसील के ग्राम सैगोना में स्थित करहवा नाले
में दो मासूम बच्चों फिसलकर बहते पानी में गिर गये।
जिसमें 7 वर्षीय बालक मोहन पटेल को नाले से निकलने में कामयाबी मिली।
मगर 4 वर्षीय बालक ओम प्रकाश पटेल को देर रात तक रेस्क्यू व प्रशासन की टीम ढूंढने में नाकामयाब रही।
पुलिस के जानकारी अनुसार ग्राम सैगोना के दो बच्चे घर के नजदीक स्थित करहवा नाले में सुबह नहाने गये हुए थे।
इसी बीच पैर फिसलने से दोनों बच्चे नदी के बहाव में गिर गये।
आस पास के बच्चों ने बहते हुये देख दोनों बच्चों के पिता को सूचना देने पर पिता ने 7 वर्षीय बच्चे को निकालने में कामयाब हो गए.
Big Breaking: पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी कोरोना संक्रमित, अस्पताल में हुए भर्ती, संपर्क में आए लोगों से की अपील
(Bemetara news) परन्तु दूसरा बच्चा पानी में बह गया था।
जिसे रेस्क्यू टीम के गोताखोरों ने देर तक ढूढने की कोशिश की ।
अंधेरा होने के चलते रेस्क्यू कार्य बंद करना पड़ा।
आज सुबह नदी के पास में बच्चे का शव पानी में तैरते हुए दिखाई दिया।
(Bemetara news)जिसकी सूचना थान खम्हरिया पुलिस थाना में दी गई ।
Vikas tiwari ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा- नीलामी प्रक्रिया में तनातनी के चलते अटकी प्रदेश भाजपा की कार्यकरणी
जिसे निकालकर बच्चे के शव को पोस्टमार्टम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र साजा भेजा गया।
जहाँ शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौपने की बात कही जा रही है।