बेमेतरा

Bemetara: हत्या की गुत्थी सुलझी, नाती निकला हत्यारा, जमीन बंटवारे और पैसा नहीं मिलने से था नाराज, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

दुर्गा प्रसाद सेन@बेमेतरा। पुलिस ने हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने चोरी का सामान भी जब्त कर लिया है। आरोपी सुदर्शन साहू पिता केशव साहू उम्र 31 साल को रायपुर से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया।

जानकारी के मुताबिक 10 जनवरी को मीलू साहू परछी में चित अवस्था में लहुलुहान पड़ा था। जिसकी मौत हो गई थी। कमरा पुरी तरह अस्त व्यस्त था शव के पास जाकर देखा तो सिर पर कई जगह धारदार हथियार से गंभीर प्राणघातक जानलेवा चोट के निशान दिखाई दे रहे थे। हत्या की रिपोर्ट प्रार्थी ने थाने में दर्ज कराई।

उसने बताया कि घर के आंगन में रखी एक टीवी एस एक्सल मोपेड पुरानी स्तेमाली कीमती करीबन 10,000 रुपये को चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर धारा 302,449,380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। जिसकी जांच शुरू की गई। मामले में पुलिस ने सुदर्शन साहू को गिरफ्तार कर लिया। जिसने हत्या का जुर्म कबूल कर लिया।

CG: अमर जवान ज्योती लव के विलय पर सियासत, सीएम ने कहा- माफीनामे” शौर्य चक्र में नहीं बदलेंगे

आरोपी ने पुलिस को बताया कि करीबन 03 माह पूर्व अपने नाना (मृतक) के पास ग्राम टेमरी आया था मृतक से जमीन बंटवारे व पैसे की मांग किया था मृतक द्वारा मना करने पर इसे बहुत बुरा लगा तब से अपने नाना की हत्या करना चाह रहा था। घटना के दिन मृतक की पत्नि बाहर गई थी इसकी जानकारी होने पर आरोपी मौका पाकर नाना की हत्या की योजना बनाकर रायपुर से बस से टेमरी आया और रात अधिक होने से मृतक के घर का जाली तार से कुदकर घर अंदर प्रवेश कर आंगन में रखे टंगिया से अपने नाना (मृतक) के सिर व शरीर के अन्य हिस्सों पर कई बार प्राणघातक चोट पहुंचाकर हत्या करना बताया।

प्रकरण में आरोपी सुदर्शन साहू द्वारा अपने नाना मीलूराम साहू की हत्या कर साक्ष्य नष्ट करने की नीयत से टी.वी.एस. एक्सल को शिवनाथ नदी के सेमरियाघाट के बहते पानी में फेंक देना पाये जाने से प्रकरण में धारा 201 भी जोड़ा गया।

Related Articles

Back to top button