छत्तीसगढ़

CG: अमर जवान ज्योति लौ के विलय पर सियासत, सीएम ने कहा- माफीनामे” शौर्य चक्र में नहीं बदलेंगे

रायपुर। अमर जवान ज्योति लौ के विलय पर सियासत शुरू हो चुकी है. अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंयत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर तंज कसते हुए लिखा कि शहीद जवानों के बलिदान की निशानी मिटाने से, “माफीनामे” शौर्य चक्र में नहीं बदलेंगे.



CG: डॉक्टर मनिंदर कौर द्विवेदी को मिली स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव की कमान, हटाए गए आलोक शुक्ला

बता दें कि अमर जवान ज्योति लौ को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के साथ मिलाने के केंद्र के फैसले पर विपक्षी नेताओं की कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। जहां विपक्षी नेताओं ने सरकार के इस कदम को दुखद और इतिहास को मिटाने की कोशिश बताया। वहीं सरकार ने उनकी नाराजगी को ‘विडंबना’ करार दिया।

अमर जवान ज्योति लौ को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक से मिलाने के निर्णय की घोषणा

सरकार ने शुक्रवार  21 जनवरी को अमर जवान ज्योति लौ को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के साथ मिलाने के अपने निर्णय की घोषणा की। यह कदम भारत के 75वें गणतंत्र दिवस समारोह से पहले उठाया गया है। सूत्रों के मुताबिक दोनों आग की लपटों पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था। इसलिए फैसला लिया गया।

Related Articles

Back to top button