
परमेश्वर राजपूत@गरियाबंद। रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू के घर पर कुछ दिन पहले छापों के बाद आज उनके मायके तथा उनके एक अन्य रिश्तेदार के यहां छापे पड़े हैं। 12 सदस्य ईडी की टीम ने गरियाबंद जिले के पांडुका स्थित उनके माता-पिता के घर तथा उनके चचेरे भाई के घर पर जांच की। टीम को यहां क्या मिला इसकी जानकारी अभी तक नहीं है। मगर टीम के लोग यहां पूछताछ और संपत्ति की जांच हुई हैं। सीआरपीएफ के जवानों को साथ लेकर ईडी की टीम तीन वाहनों में यहां पहुंची थी। गेट पर सीआरपीएफ जवान तैनात थे और अंदर टीम के सदस्य जांच कर रही थी।
रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू का मायका पांडुका में
रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू का मायका पांडुका में स्थित है यहां ठीक बस स्टैंड पर उनके माता-पिता का घर है। वही पांडुका में ही उनके एक रिश्तेदार हैं जो कांग्रेस नेता भी है। दोनों घरों पर ईडी की टीम इस वक्त मौजूद है और परिवार की संपत्ति तथा जमीन जायदाद के कागजातों की खोजबीन की जा रही है।
कांग्रेस की नेता है रानू साहू की मां
आपको बता दें कि रानू साहू की माता गरियाबंद के पांडुका क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य है और कांग्रेस की नेता है इसके अलावा शैलेंद्र साहू नामक उनके चचेरे भाई जिनके यहां छापे पड़े थे। वह भी कांग्रेस नेता है। ईडी की टीम उनके रिश्तेदार के यहां जमीन संबंधित दस्तावेजों की छानबीन की।