छत्तीसगढ़कांकेर (उत्तर बस्तर)

Video: पुलिस ऑफिसर मेस परिसर में घूमते दिखा भालू, दहशत का माहौल 

कमलेश हिरा@कांकेर। पुलिस ऑफिसर मेस परिसर में भालू को घूमते हुए देखा गया। वहां मौजूद लोगों ने भालू का वीडियो बना लिया। जिसके बाद से वहां मौजूद अधिकारी और कर्मचारियों में भय का माहौल है। बताया जा रहा है कि भालू भोजन की तलाश में ऑफिसर मैस की ओर पहुंच रहे हैं। 

बता दे कि भालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है, लेकिन वनक्षेत्र में उनके भोजन की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। इसके चलते ही भालू भोजन की तलाश में रिहायशी बस्ती की ओर आते हैं। साथ ही वनक्षेत्रों में जलस्रोतों का अभाव भी भालुओं के रिहायशी इलाकों में आने का एक कारण है। अधिकांश जगहों पर पानी उपलब्ध नहीं होने के कारण पानी की तलाश में भी बस्ती तक आ जाते हैं। वन विभाग यदि वन क्षेत्रों में ही भालुओं के लिए भोजन व पानी की पर्याप्त व्यवस्था करने में सफल होता है, तो निश्चित रूप से भालुओं का रिहायशी बस्ती में पहुंचना बंद हो सकता है।

Related Articles

Back to top button