Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
छत्तीसगढ़जिलेबलरामपुर

बकरी चराना पड़ा महंगा, हाथियों के दल ने चरवाहे को बेरहमी से कुचला, रात में जंगल पहुंचे विधायक, सुबह जंगल में मिला शव..

आनंद मिश्रा@बलरामपुर। रामानुजगंज फोरेस्ट रेंज अंतर्गत ग्राम कनकपुर के जंगल में गुरुवार को हाथियों के दल ने एक चरवाहे को बेरहमी से कुचल दिया जिससे चरवाहे की मौत हो गई घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम विधायक बृहस्पति सिंह सहित बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे लेकिन रात में अंधेरा होने के कारण शव नहीं मिल सका. जानकारी के मुताबिक मृतक परमेश्वर यादव कल दोपहर में बकरी चराने जंगल गया था लेकिन देर शाम तक अपने घर नहीं पहुंचा.

चरवाहे को हाथियों ने कुचला

चरवाहा परमेश्वर यादव निवासी ग्राम महावीरगंज जो कनकपुर रामपुर के जंगल में गुरुवार को बकरियां चराने के लिए गया था उसी दौरान अचानक बारिश भी शुरू हो गई. तभी हाथियों के दल ने परमेश्वर यादव को घेर लिया और बेरहमी से जान ले ली. मृतक के पैरों में चोट के निशान भी दिखाई दे रहे हैं. इंसानों और वन्यजीव के बीच संघर्ष की स्थिति लगातार क्षेत्र में बनी रहती है.

बड़ी संख्या में विचरण कर रहा हाथियों का दल

रामानुजगंज फोरेस्ट रेंज अंतर्गत बीते कुछ दिनों से बड़ी संख्या में हाथियों का दल विचरण कर रहा है. यह दल कनकपुर रामपुर के आसपास के जंगलों में विचरण कर रहा है. रामानुजगंज वाड्रफनगर मुख्यमार्ग के किनारे भी गुरुवार की शाम को हाथियों के दल को देखा गया था.

रेंजर ने क्या कहा 

रामानुजगंज रेंजर संतोष पाण्डेय ने जानकारी देते हुए कहा कि झारखंड से 10-12 हाथियों का दल क्षेत्र में पहुंचा है. मृतक 55 वर्षीय परमेश्वर यादव पैरों से दिव्यांग थे जब जंगल में अचानक हाथियों ने परमेश्वर यादव पर हमला किया तो वह भाग नहीं पाए हाथियों के दल ने उन्हें कुचल दिया उनकी मौत हो गई. मुआवजा प्रकरण तैयार कर मृतक के परिजनों को छह लाख रुपए का मुआवजा प्रदान किया जाएगा. रेंजर ने ग्रामीणों को समझाइश देते हुए कहा कि जंगल की तरफ न जाएं अपने घर पर ही रहें.

मौके पर पहुंचे विधायक

घटना की सूचना मिलते ही रात में ही विधायक बृहस्पति सिंह मौके पर पहुंच गए रामानुजगंज पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची देर रात तक जंगल में शव को खोजने सर्च ऑपरेशन चलाया गया लेकिन अंधेरा होने के कारण शव नहीं मिला. आज शुक्रवार सुबह जंगल में शव बरामद किया गया.

Related Articles

Back to top button