जिले

Bear Death: आदमखोर भालू ने इलाज के दौरान तोड़ा दम, पोस्टंमार्टम के बाद अंतिम संस्कार, रैबीज संक्रमण से मौत की आशंका

बिपत सारथी@गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। (Bear Death) गौरेला खोंगसरा मार्ग में एक आदमी की हत्या करने वाले आदमखोर भालू की मौत हो गई।भालू को 5 दिन पहले रेस्क्यू किया गया था । कानन पेंडारी चिडिय़ाघर में उसका उपचार चल रहा था । इसके बाद शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया ।

Fire: धूं-धूं कर जली मास्क फैक्ट्री, घंटों की मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने पाया आग पर काबू, 1 व्यक्ति की मौत

(Bear Death) वन अधिकारी भालू की मौत के पीछे रैबीज संक्रमण की आशंका जता रहे हैं । कानन पेंडारी की टीम ने भालू को रेस्क्यू कराकर कोरबा से लाकर भनवारटंक के जंगलों में छोड़ दिया था । इस दौरान भालू ने फिर हमला कर एक व्यक्ति को मार दिया था । (Bear Death) इसके बाद टीम उसे कानन पेंडारी चिडिय़ाघर में इलाज के लिए लेकर आई थी । जहां पर भालू ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

Related Articles

Back to top button