Chhattisgarh

Bastar: ना नक्सलियों का डर और ना ही रात के अंधेरे का… लंबे अरसे बाद धुर नक्सल प्रभावित इलाके में कलेक्टर..ग्रामीणों के साथ बिताई रात

बस्तर। (Bastar) जिला कलेक्टर रजत बंसल ने गुरुवार रात नक्सल प्रभावित दरभा इलाके मांदर कोंटा गांव पहुंचे. जहां उन्होंने ग्रामीणों के साथ रात बिताई और उनसे रूबरू हुए. कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी, बस्तर में लंबे अरसे बाद ऐसा हुआ है कि कोई कलेक्टर नक्सल प्रभावित गांव में रात बिताया हो.

(Bastar) आपने अक्सर देखा होगा कि आईएएस अफसर गांव-गांव जाकर ग्रामीणों से रूबरू होते है.उनकी समस्या से अवगत होते है लेकिन बस्तर जैसे दुरस्त अंचल में कलेक्टर का किसी गांव मे रुकना और उनकी समस्या को जानने का तरीका आज कल कम ही देखने को मिलता है.

 Naryanpur: फिर एक जवान शहीद… मुठभेड़ में हुए थे घायल..इलाज के दौरान मौत..पढ़िए

(Bastar) वर्षों बाद बस्तर में ऐसा देखने को मिला जब बस्तर कलेक्टर रात में नक्सलियों के गढ़ में रुके और ग्रामीणों से रूबरू हुए. गुरुवार रात कलेक्टर रजत बंसल अचानक एक गांव मे जाने की योजना बनाई और निकल पड़े, उन्हें ना तो नक्सलियों का डर था और ना ही रात के अंधेरे का. ग्रामीण किन परिस्थितियों का सामना करते हैं उससे रूबरू होना ही उनका मकसद था.धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र है

Chhattisgarh: जल विद्युत गृहों ने तोड़ा वर्षों का रिकॉर्ड, रचा कीर्तिमान, इतने मिलीयन यूनीट का विद्युत का रिकॉर्ड उत्पादन

Related Articles

Back to top button