छत्तीसगढ़दंतेवाड़ा (दक्षिण बस्तर)
शादी का झांसा देकर युवती से करता रहा अनाचार, आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

दंतेवाड़ा. युवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी त्रिलोचन 5 साल तक शादी का प्रलोभन देकर युवती से कुकर्म करता रहा. इस दौरान पीड़िता के द्वारा शादी की बात करने पर आरोपी त्रिलोचन टालमटोल करता था. पीड़िता की शिकायत पर किरंदूल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी त्रिलोचन को शादी का झांसा देने के आरोप में न्यायलय में पेश कर जेल भेजा गया।