बलरामपुर

Balrampur : बैंक के अधिकारियों ने चौपाटी में किया वृक्षारोपण, चौपाटी में ग्राहकों की आवश्यकता को देखते हुए लगाएंगे वॉश बेसिन

बलरामपुर। “आजादी के अमृत महोत्सव” कार्यक्रम के तारतम्य में सेन्ट्रल बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक दिनेश गर्ग, अग्रणी जिला प्रबंधक के.एम.सिंह, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक मुकेश चौधरी एवं शाखा प्रबंधक सुमन साहू ने बलरामपुर के भनौरा स्थित हमर चौपाटी के प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया।

इस अवसर पर सेन्ट्रल बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक दिनेश गर्ग ने कहा कि शहर में हरा-भरा चौपाटी विकसित करने के लिए जिला प्रशासन के निर्देशानुसार वृक्षारोपण किया जा रहा है। यह चौपाटी शहर की जनता के साथ-साथ बलरामपुर मुख्य मार्ग से होकर गुजरने वाले यात्रियों को भी अपनी ओर आकर्षित करता है।

उन्होंने चौपाटी में संचालित सभी दुकान संचालकों को उत्तम स्वाद एवं संतोषप्रद सेवा के लिए धन्यवाद दिया। चौपाटी में ग्राहकों की आवश्यकता को देखते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक श्री गर्ग ने सेन्ट्रल बैंक की तरफ से वाश बेसिन लगाने के निर्देश शाखा प्रबंधक को दिए ।

Related Articles

Back to top button